KADAKREPOT18.COM

Highlight

आतिशीसिंह दिल्ली की नई मुख्यमंत्री:NEW CM OF AAP

KADAKREPOT18.COM आतिशीसिंह नई दिल्ली की मुख्यमंत्री:आतिशीसिंह दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जेल से बाहर आए वह पिछले कुछ महीनो से जेल में बंद है और उनकी यह दूसरी जमानत है जिसके ऊपर वह जेल से बाहर आए हुए अरविंद केजरीवाल ने जैसे की 2 दिन पहले ऐलान किया था 48 घंटे के बाद में रिजाइन कर दूंगा और आपको दिल्ली का नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा तो अभी दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में गद्दी पर बैठी है आम आदमी पार्टी की युवा नेता जिनकी आयु 43 वर्ष है उनका नाम है आरती सिंह  आतिशी सिंह तोमर राजपूत पंजाबी फेमिली से आती है उनके पिता का नाम विजय सिंह तोमर और माता का नाम तृप्ता वही हैं राजधानी की शिक्षा मंत्री है उन्हें जितना शांत और स्वभाव में सभी के लिए जाना जाता है उतना ही जमीनी स्तर पर काम करने के लिए वह दिल्ली वासियों के संपर्क में हमेशा रहती है और दिल्ली वाले उन्हें हमेशा पसंद करते हैं। आतिशी कालका जी से आम आदमी पार्टी की विधायक हैं

तो जैसे आतिशी मारलोना का पूरा नाम अतिसी मरलोना आतिशीसिंह, आतिशी ऐसे नाम से उनको पहचान जाता है

आतिशी मार्लेना _ ये मार्लेना सरनेम उनके पापा प्रोफेसर दिल्ली युनिवर्सिटी श्री विजयसिंह तोमर ने उनको दिया है,

विजय सिंह तोमर एक लेफ्ट विचार धारा के सोच वाले व्यक्ति है चुकी वह दिल्ली युनिवर्सिटी में प्रोफेसर है आतिशी की पार्टी आम आदमी के अनुशार

मार्लेना (मार्क्स और लेनिन को मिलकर बना है) जो चुनाव से पहले उनके पापा ने उनको दिया था,

इसलिए बहुत सारे लोग यह भी बोलते हैं कि नाम एक और शख्स अनेक तो चलिए जानते की आतिसी का असली नाम क्या है वह कौन सी जाति और कौन से धर्म से आती है और उन्होंने अपना नाम बदल क्यों?

दिल्ली के मुख्यमंत्री हिंदू है या क्रिश्चियन समाज से है यह बहुत बार देखने को या पूछने को सवाल मिलते रहते हैं तो आतिशी जन्म से हिंदू है और तोमर राजपूत है!

आतिशीसिंह का जीवन परिचय:

आतिशीसिंह जो दिल्ली की मुख्यमंत्री है उनका जन्म 1981 को राजधानी में हुआ था राजधानी दिल्ली में हुआ था सन 2019 में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया था कि वह पंजाबी राजपूत है उन्होंने कहा था मैं पंजाबी हिंदू परिवार से हूं और मैं छतरी हूं मेरा लास्ट नेम कॉल्स मार्क्स और ब्लैडर लेनिन से लिया गया है मुझे सरनेम मेरी मम्मी पापा ने दिया है जो की एक लेफ्ट विचारधारा के प्रीत झुकाव रखते हैं हाथी सी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह भी जानकारी दी थी उनके पिता का नाम विजय सिंह है जबकि उनकी माता का नाम प्रवीण सिंह है क्योंकि वह पंजाबी फैमिली से आते हैं तो पंजाबी फैमिली में माता के नाम के भी आगे पीछे सिंह लगाते हैं

आतिशीसिंह मरलेना AATISHI SINGH (MARLENA)

आतिशीसिंह मरलेना जो सरनेम के वजह से बहुत बार कंट्रोवर्सी हुई 2018 में जब इलेक्शन थे तब दिल्ली में तो बीजेपी ने इस मुद्दे को बहुत तेजी से उठाया था, बीजेपी ने बोला था की आतिशिसिंह हिंदू बन के चुनाव लड़ रही है जबकि वह असल में ईसाई है तब आतिशी ने सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अपना मार्लेना सरनेम हटा दिया मार्लोना नाम उन्होंने वहां से हटा दिया और वह सिर्फ अतिसी सिंह बनकर रह गई और उसके वजह से उन्होंने सिर्फ आतिशी के नाम से चुनाव लड़ा और वह चुनाव जीत गई आतिशी

राजनीति में हमेशा से ऐसा माना जाता है की हर नेता खुद का नाम कभी अपना पहचान कभी जगह के नाम से चुनाव लड़ते हैं जिससे कि वह उसे लोकल एरिया के वोट बैंक को सदा जा सके तो कुछ राजनीतिक कारों का मानना ऐसा भी है की आतिशिसिंह वह इसलिए लिखने लगी क्योंकि दिल्ली के जिस एरिया से वह चुनाव लड़ती है वहां पर बहुत सारा पंजाबी समुदाय रहता है और उसे वोट बैंक को साधने के लिए आप किसी ने अपना नाम शायद चेंज किया होगा ।

आतिशि का पढ़ाई:

आतिशी की स्कूलिंग दिल्ली की स्प्रिंगडल्स SPRINGDALS SCHOOL PUSA ROAD NEW स्कूल पूसा रोड नई दिल्ली और सेंट स्टीफेन कॉलेज नई दिल्ली से उन्होंने ग्रेजुएशन किया उसके बाद वो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चली गई मास्टर्स करने के लिए।

आतिशी ने 2013 में आम आदमी पार्टी से जुड़ी तब आम आदमी की शुरुआत हो रही थी।

आतिशी को आम आदमी पार्टी की तरफ से गोवा का इलेक्शन। इंचार्ज बनाया गया था, और अतिशी लोकसभा चुनाव में क्रिकेटर बीजेपी नेता गौतम गंभीर से 4 लाख 77 हज़ार वोटो से चुनाव हार गई थीं।

आज 17 सितंबर 2024 आतिशीसिंह आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री चुनी गई है विधायक दल की मीटिंग के बाद।जो कि आप के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल के घर पे हुई थीं।

अब देखना ये है कि कब तक सरकार अपने बादे निभाती रहेंगी।

Post Comment