क्या टाटा नेक्सोंन सीएनजी मार्केट में जोरदार धमाल मचाएंगी?
टाटा नेक्सोंन CNG) वह गाड़ी है जिसने टाटा को फिर से ऑटो इंडस्ट्री में लाकर खड़ा कर दिया है टाटा नेक्शन से ही टाटा ने फिर से वापसी की थी जिसका 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है उसके बाद टाटा की जितनी भी लाइनअप गाड़ियां है उसे अल्फा प्लेटफार्म पर बनी हुई है और उसे प्लेटफार्म पर टाटा ने बहुत ज्यादा गाड़ियों को मार्केट में उतारा है और सब की सब गाड़ियां अल्फा प्लेटफार्म पर सक्सेस रही हैं। क्या टाटा नेक्सोंन सीएनजी मार्केट में जोरदार धमाल मचाएंगी
टाटा मोटर्स में ग्लोबल एक्सपो 2024 में जो की फरवरी में हुआ था।
टाटा नेक्सोंन सीएनजी देश की सबसे सेफेस्ट कार है उसका सीएनजी वर्जन उन्होंने ग्लोबल एक्सपो में पहली बार दिखाया था
अब बात कर लेते कि यह लॉन्च कब होगी और इसके क्या फीचर्स है बूट स्पेस कितना रहने वाला है ।
तो टाटा मोटर्स के जितने भी सीएनजी वहां मार्केट में आ रहे हैं बाजार में आ रहे हैं
उन सब में एक चीज कॉमन है चाहे वह त्यागो सीएनजी और टाटा पच सीएनजी हो चाहे वह टैगोर सीएनजी हो टाटा ने ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी जिसमें क्या होता है ?
कि बाकी की जितने भी कार निर्माता है मार्केट में वह सब एक बड़ा सिलेंडर पीछे प्लेस करते हैं
जिससे बूट स्पेस बिल्कुल खत्म हो जाता है लेकिन टाटा की ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी दो छोटे-छोटे सिलेंडर प्लेस करते हैं जिससे कार में आपको बूट स्पेस इतना मिल जाता है ।
कि आप चार लोगों का सामान इजीली लेकर जा सकते हो जो नॉर्मल उसे का है वह सामान टाटा नेक्सों सीएनजी टाटा की पांचवी गाड़ी है जो सीएनजी के साथ लांच हुई है।
टाटा नेक्सोंन सीएनजी देश की पहली ऐसी कर है जिसमें आपको ऑप्शन मिलता है कि आप सीएनजी किट चाहिए या आपको नहीं चाहिए विद टर्बो पैट्रोल इंजन तो यह अच्छी बात है
उन लोगों के लिए जिनको टर्बो पेट्रोल में जागना है तो वह टाटा नेक्सोंन सीएनजी की तरफ जा सकते हैं जैसे कि ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी है
बात कर लेते हैं पावर और इंजन की तो टाटा नेक्सोंन सीएनजी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 120 पावर के साथ-साथ 170 नम का टॉर्क जनरेट करता है अगर आप उसको सीएनजी में चलते हैं तो टॉर्क और पावर थोड़ा सा काम हो जाता है टाटा नेक्सोंन सीएनजी में आपको जो ऑप्शन मिलने वाले हैं उनमें आपको मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी मिलेगा।
इससे पहले टाटा की चार गाड़ियां पहले से मार्केट में सीएनजी में उपलब्ध है जिसमें नंबर वन पर उनकी जो गाड़ी है वह है टाटा पांच सीएनजी उसके बाद टियागो टाटा टैगोर टाटा कर्व और अभी उन्होंने हाल ही में टाटा नेक्शन को भी सीएनजी में इंट्रोड्यूस किया है तो इस प्रकार से टाटा की है पांचवी गाड़ी है मार्केट में जो सीएनजी में आने वाली है।
टाटा नेक्सों सीएनजी में जो फीचर्स आने वाले हैं वह रेगुलर रेगुलर जो एक्शन में फीचर्स मिलते हैं वह सब आने वाले हैं !
जैसे कि
सेफ्टी में तो आपको सिक्स एयर बैग होने के फूली चांसेस है क्या आपको 6 एयर बैग टाटा नेक्सोंन सीएनजी में मिलेंगे
(टीएमएस) मतलब टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम 360 डिग्री कैमरा यह सारे फीचर्स आपको टाटा नेक्सोंन सीएनजी में मिल सकते हैं टाटा नेक्सों सीएनजी का सीधा-सीधा जो मुकाबला है वह रहने वाला है मारुति की ब्रेजा से और भी बहुत सारी इस सेगमेंट की कर है जिनमें टाटा नेक्सों सीएनजी का मुकाबला रहेगा जैसे किया की सॉलिड से मुकाबला है हुंडई की वेन्यू हो गई मारुति की फॉर्म सो गई जो सब 4 मीटर क्रॉसओवर कार में आती है अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि टाटा को टाटा नेक्सोंन सीएनजी को लोग कितना पसंद करते हैं जिस प्रकार से उन्होंने टाटा पंच और टाटा की अन्य सीएनजी गाड़ियों को लोगों ने तवज्जो दी है।