KADAKREPOT18.COM

Highlight

फार्मासिस्ट डे 2024; WORLD PHARMACIST DAY SEPT.25

वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे (World Pharmacist Day) के मौके पर फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PHARMACY COUNCIL OF INDIA)

पीसीआई के प्रेसीडेंट डॉ मोंटू कुमार पटेल ने देश भर के फार्मासिस्ट शिक्षकों को बधाई दी है !

डॉ मोंटू कुमार पटेल के साथ-साथ में यूनियन हेल्थ मिनिस्टर श्री जेपी नड्डा जी ने भी देश भर के फार्मासिस्ट के लिए एक खास मैसेज लिखा है, श्री  नड्डा जी ने मैसेज में लिखा है!

कि फार्मासिस्ट कितना जरूरी है वह हमने कोविड 19 के टाइम पर देखा और फार्मासिस्ट की हमको वैल्यू समझफार्मासिस्ट डे

फार्मासिस्ट ने न जाने कितने लोगों की जान खुद की जान हथेली पर रखकर बचाई है

हम आगे भी फार्मासिस्ट के अपलिफ्टमेंट के लिए निरंतर काम करते रहेंगे फार्मासिस्ट के लिए जो भी पॉसिबल होगा ,

वह भारत सरकार करेगी इसी मौके पर फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया के प्रेसिडेंट डॉ मोंटू कुमार पटेल ने भी देश भर के

समस्त फार्मेसिस्ट डे के मौके पर को एक वीडियो मैसेज के द्वारा संदेश दिया है

 

बताते चले कि श्री मोंटू कुमार पटेल अप्रैल 2022 से फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया के प्रेसिडेंट है,

और यह पहली बार है, की फार्मेसी काउंसिल इंडिया में कोई गुजरात से प्रेसिडेंट बना है,

और वह निरंतर फार्मेसी और फार्मासिस्ट के हित में लगातार काम कर रहे हैं उनका योगदान फार्मासिस्ट को वर्ल्ड लेवल पर लेकर जाना है !

इसलिए इस बार वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे का जो थीम था वह था,

फार्मासिस्ट डे“फार्मासिस्ट मीटिंग्स  ग्लोबल हेल्थ नीड्स” इस थीम के साथ समस्त देश भर के तमाम कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने बड़े जोर शोर से वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे सेलिब्रेट किया

फार्मासिस्ट डे मौके पर कहीं पर रंगोली कंपटीशन, देखने को मिला कहीं पर हेल्थ चेकअप कैंप, देखने को मिला तो कहीं पर पेशेंट काउंसलिंग, रिलेटेड एक्टिविटी देखने को मिली

डॉ.मोंटू कुमार पटेल का कहना है

कि आने वाले समय में फार्मासिस्ट का जो रोल है वह आम नागरिक भी अच्छे से समझेगा और फार्मासिस्ट को वैल्यू करेगा

श्री पटेल का सबसे ज्यादा फोकस पेशेंट सेफ्टी और पेशेंट काउंसलिंग पर है!

 

जिस प्रकार से फार्मासिस्ट पेशेंट काउंसलिंग करेगा उतना ही ज्यादा पेशेंट की सेफ्टी होगी! बताते चलें कि फार्मेसी काउंसिल इंडिया पीसीआई देश भर में फार्मेसी से संबंधित कॉलेज का देखरेख करती है

उनका इंस्पेक्शन उनका अप्रूवल,कोर्स बराबर संचालित हो रहे हैं ,फैकल्टी बराबर है ,फैकल्टी को सैलरी बराबर मिल रही है ,इन सब चीजों को मॉनिटर और इंप्लीमेंट करता है ।

वर्ल्ड फार्मासिस्ट को हम लोग फार्मासिस्ट को सम्मानित करने के लिए सेलिब्रेट करते हैं!

जब से डॉ मोंटू कुमार पटेल फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया के प्रेसिडेंट बने हैं

तब से उन्होंने विभिन्न प्रकार के निर्णय लिए हैं जिम फार्मेसी काउंसिल इंडिया का वेबसाइट का नवनिर्माण स्टूडेंट का फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन या यू कहे तो फार्मेसी काउंसिल इंडिया के प्रेसिडेंट बने के बाद डॉ. मोंटू कुमार पटेल ने मोदी जी के विजन को आगे बढ़ते हुए सब कुछ डिजिटल कर दिया है!

इस डिजिटाइजेशन प्रक्रिया में फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया के द्वारा जो निरीक्षण किया जाता है,कॉलेज का वह निरीक्षण

अब एक एप्लीकेशन के द्वारा हुआ करेगा इंस्पेक्टर फिजिकल कॉलेजेस में इंस्पेक्शन करने जाएगा और उस विजिट के दौरान जिस प्रकार से एप्लीकेशन में जो ऑप्शन दिखाई देगा

वह इमेज इंस्ट्रूमेंट का या जो भी रिक्वायरमेंट है वह उसे एप्लीकेशन के द्वारा अपलोड कर दिया जाता है, और फिर उसे इमेज को फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया की टीम द्वारा वेरीफाई करके अप्रूवल प्रोसेस को बहुत ही सरल एवं ट्रांसपेरेंट कर दिया है,

जिससे भ्रष्टाचार बिल्कुल खत्म कर दिया है, तो इस प्रकार से श्री पटेल प्रेसिडेंट फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया देश हित में फार्मासिस्ट क्षेत्र में बहुत जोरों शोरों से काम कर रहे हैं ।

वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे हर वर्ष 25 सितंबर को सेलिब्रेट किया जाता है वर्ल्ड,फार्मासिस्ट डे के मौके पर सभी फार्मेसिस्ट में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है।

kadakrepot18.com की तरफ से श्री मोंटू कुमार पटेल एवं तमाम देश के फार्मासिस्ट को सलाम है!

जय हिन्द जय भारत !

Post Comment