म्यूचुअल फंड एसआईपी और लंपसम क्या सही ?5 टिप्स में जानें!
जब से लोग कोरोना से बाहर निकले है तबसे सेविंग की तरफ बहुत तेजी से ग्राफ बड़ा हैं,जिसमे म्यूचुअल फंड एसआईपी और लंपसम दोनो ऑप्शंस में लोगो ने बहुत पैसा लगाया हैं, Sebi की रिपोर्ट्स के अनुसर 2020 से पहले 12 करोड़ एक्टिव डीमैट अकाउंट थे,
जो अब बडकर करीब करीब 35 करोड़ हो गए हैं,जिनमे सबसे
जादा पैसा लोग म्यूचुअल फंड एसआईपी और लंपसममें लगा रहे है, इन्वेस्टर्स की ऐवरेज उम्र 33 वर्ष है !
अब बात कर लेते है दोनो में सही क्या है म्यूचुअल फंड एसआईपी और लंपसम
तो दोनो के अपने अपने फ़ायदे है अगर आप पैसा बचा नही पाते हो,बहुत खर्चे है, आपकी सैलरी फिक्स डेट तारीख पे ही आती है,तब आप एसआईपी में जा सकते हो,और अगर आपका बिज़नेस है ।
और पैसा कभी भी महीने में आ जाता है तो आप लंपसम में पैसा डाल कर भूल जाइए,जो आपको एसआईपी की कंपैरिजन दिमाग को जादा सोचना नही पड़ता कि महीने में एक्स वाई जेड डेट पे पैसा अकाउंट में होना ही चाहिए नहीं तो पेनल्टी लग जायेगी,
अब बात कर लेते हैं क्या एसआईपी को बीच में रोका नहीं जा सकता है,तो बताते चलें कि एसआईपी को सेबी के नए नियम के अनुशार रोका और घटाया बढ़ाया जा सकता हैं,
जैसे कि आपके पास नवंबर महिने में बहुत खर्चा है,पैसा बचा नही है तो आप एसआईपी को स्टॉप कर सकते हो नेक्स्ट मंथ में आप पे करोगे तो बिना पेनल्टी के आप जारी रख पाओगे,
लेकिन lump sum लंपसम में ऐसा नही होता लंपसम में आप किसी भी म्युचुअल फंड में एक बार में इन्वेस्ट करते हो,और आपको फिर से उसी में इन्वेस्ट करना हैं, तो आप इंक्रीज और लंप्सम कर सकते हों,
लेकीन ये सारी स्तिथि निर्भर करती है आपने किस कम्पनी का म्युचुअल फंड में लंपसम किया है,
एसआईपी और लंपसम दोनो में रिस्क किसमे जादा हैं,
रिस्क किसी में भी कम और जादा नहीं है,
रिस्क डिपेंड करता है मार्केट के उपर मार्केट उपर जायेगा तो दोनो उपर जायेंगे नीचे जायेगा तो दोनो नीचे,अक्सर ऐसा देखा गया है,
कि एसआईपी की कंपैरिजन
लंपसम में शॉर्ट टर्म प्लान में बहुत जादा रिस्क रहता हैं।
अब बात कर लेते है, रिटर्न की म्यूचुअल फंड एसआईपी और लंपसम किसमे रिटर्न अच्छे मिलते हैं,
तो ये पूरी निर्भरता रहती है आपकी चॉइस के ऊपर आपने कहा इन्वेस्टमेंट किया हैं,
कौन से म्यूचुअल फंड एसआईपी और लंपसमआपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है,
हम लेकर आए है 5 म्युचुअल फंड और लंपसम जिसमे आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता हैं,
1_अगर आप रिटर्न के साथ साथ आपके इनवेस्टमेंट को टैक्स फ्री भी रखना चाहते हो तो,आप मिराए एसेट ई एल एल एस टैक्स सेवर फंड डायरेक्ट ग्रोथ में जा सकते हों,। (mirae assest ELLS Tax Saver Fund
इसमें आपकों ELLS कैटेगरी में टैक्स बेनेफिट भी मिल जाता हैं,।
Mirae Asset ने टैक्स सेविंग के साथ ही साथ 49% का रिटर्न भी दिया है।
2_एसआईपी कहा शुरू करें, एसआईपी आपको ऐसे ब्रोकरेज हाऊस या ब्रोकर्स के साथ करनी चाहिए, जहां आपको ब्रोकरेज चार्जेज कम देने चाहिए,
जैसे कि उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि, आपका ब्रोकर आपसे हर महीने 50 पैसा चार्ज करता हैं,
और आपने एसआईपी की है 20 सालो के लिए तो आपका कैलकुकेशन हो जता है,
240 ₹ इसी प्रकार से आपका कंपाउंडिंग रिटर्न आपको नहीं मिलता हैं जो आपको ब्रोकर्स को दिया है उस पैसे पे,
3_ नम्बर 3 पे हमने रखा है ,जो म्युचुअल फंड पिछले कुछ सालो में बहुत अच्छा रिटर्न दिया है
वह है, पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ,
म्यूचुअल फंड एसआईपी और लंपसम में पराग पारिख को लोग उसका साल दर साल परफार्मेंस की वजह से भरोसा करते हैं,
पराग पारिख ने पिछ्ले 3 सालों में 58% के आस पास पैसा बनाकर दिया है,
फिफ्टी एट पर्सेंट।
4_एसबीआई भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जिसमे देश के हर घर से लगभग एक खाता जरूर होता है,तो म्युचुअल फंड और लंपसम में SBI एसबीआई आपको दोनो में इनवेस्टमेंट करने के ऑप्शंस देती हैं,
अब आपकों सोचना है कि आपको एसआईपी और म्युचुअल फंड में से क्या करना है,।
आपके पास पैसे कैसे आते है उस हिसाब से,
पिछले 3 सालों एसबीआई ने लगातार 37% के आसपास रिटर्न दिया है,
जो भरोसे के साथ साथ पैसा भी बना रही हैं।
5_एक्सिक्स ब्लू चिप फंड डायरेक्ट प्लान ग्रोथ _Axix blue chip Fund Direct Plan Growth ने पिछ्ले तीन सालों मे लगातार 42% के आस पास रिटर्न दिया है।
अब लंपसम में आप जहां चाहें उस अच्छी सी फंडामेंटल कम्पनी में कर सकते हैं,
लंपसम में हम आपके लिए लाए है,HDFC एचडीएफसी का Mid Cap Opportunities Direct Plan Growth Fund
मिड कैप ऑपर्च्युनिटी डायरेक्ट प्लान ग्रोथ ने एक अलग ही प्रकार का रिटर्न पिछ्ले 4 सालो में लोगो को दिया है,
एचडीएफसी म्युचुअल ने लंपसम कैटेगरी में पिछ्ले कुछ वर्षों में 113% से अधिक का रिटर्न इन्वेस्टर्स को दिया है,जो आपके पैसे डबल से भी ज़्यादा हो गए होते अगर आपने 3 साल पहले एचडीएफसी में लंपसम किया होता,
और भी बहुत कुछ है लिखने को फिलहाल आर्टिकल में इतना ही,
ये एक शॉर्ट कंक्लूजन हैं म्यूचुअल फंड एसआईपी और लंपसम का.
अच्छा लगे तो दोस्तो को शेयर करें,
धन्यवाद टीम
Kadakrepot18.com
Post Comment