अगर आपके पास वरुन बेवरेज VARUN BEVERAGES के स्टॉक Stocks है?
और आप उन्हें स्टॉक को रखना चाहते हैं, या बेचना चाहते हैं होल्ड Hold करना चाहिए,
निकाल Sell कर देना चाहिए कंपनी का कहां कितना आउटलेट है?
वरुन बेवरेज Varun Beverages का नाम वरुन बेवरेज क्यों पड़ा उसके फाउंडर Founder of Varun Beverage कौन थे।
वरुन बेवरेज कितने कंट्रीज में प्रेसेंस Presence करता है, वरुन बेवरेज क्या प्रोडक्ट्स Products of Varun Beverages बनाता है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं
तो स्टार्ट करते हैं वरुण बेवरेज वरुन बेवरेज Varun Beverages के फाउंडर कौन है तो वरुन बेवरेज के फाउंडर रवि जयपुरिया Ravi jaipuria थे जिन्होंने कंपनी जयपुर राजस्थान Jaipur Rajasthan Pink City शुरू की
तो शुरुआत में कंपनी का नाम RJ corporation था
कंपनी इंडिया में 1995 में बनी है ।
अब बात कर लेते हैं कि कंपनी कैसे प्रोडक्ट्स बनती है तो वरुनबेवरेज जो प्रोडक्ट्स बनती है वह पेप्सिको PepsiCo के लिए सबसे ज्यादा प्रोडक्ट बनाती है पेप्सिको का ट्रेडमार्क है , क्योंकि PepsiCo ने वरुन बेवरेज Varun Beverages को एक्वायर किया है पेप्सिको बोले तो वहीं पेप्सी वाली कंपनी जो आपका आपका सेवन आप पेप्सी और मिरिंडा Marinda Slice पेप्सी के अंदर में आने वाले बहुत सारे कार्बोनेटेड ड्रिंक्स बनती है
कार्बोनेटेड ड्रिंक्स Carbonated Drink के अलावा भी कंपनी आपका ट्रॉपिकना स्लाइस फ्रूट जूस के नाम से मैन्युफैक्चर करके इण्डिया में बेचती हैं, बनाकर इंडिया में बेचती है इसके अलावा एनर्जी Drink एनर्जी ड्रिंक जैसे क्रीम बेल मिल्क शेक ऐसी बहुत सारे प्रॉडक्ट्स Products वरुण बेवरेज बनाते है ।जैसे आपने लिप्टन Lipton ready to Drink Tea का रेडी टू ड्रिंक की टी के बारे में सुना होगा तो वह भी वरुण बेवरेज बनाते हैं
ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट्स हैं
2019 से रिपोर्ट के अनुसार वरुन बेवरेज Varun Beverages PEPSICO पेप्सिको की bottler बॉटलर कंपनी है ।
उसके लिए बॉटल्स बनाने का काम शुरू किया जो 27 स्टेटस में 7 यूनियन टेरिटरी 7 Union Territories में इंडिया के में प्रेजेंट है । कंपनी की इंडिया के बाहर जो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स है|
वह देश के नाम है नेपाल नेपाल Nepal श्रीलांका Sri Lanka भारत के सबसे पढ़ोसी देश या यूं कहो एशिया में दो ही देश है भारत के आलावा जहां वरुन बेवरेज Varun Beverages प्रेसेंट है
बाकी के देश जैसे मौसंबी, जांबिया, जिंबॉब्वे, साउथ अफ्रीका नामीबिया,ऐसे बहुत सारी कंट्रीज है
जहां वरुन बेवरेज Varun Beverages के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सेटल्ड हैं!
2022 वरुण बेवरेज का एग्रीमेंट हुआ कुरकुरे के साथ में |
VARUN BEVERAGES प्रोफिट Profit का 70% वॉल्यूम जो आता था वह कार्बोनेटेड ड्रिंक से आता था जो23 परसेंट वॉल्यूम वरुण बेवरेज का आता था जो पैकिंग की ड्रिंक से आता था जो पैकिंग करते थे मिनिरल वॉटर 7% वॉल्यूम वरुण बेवरेज Varun Beverages का जो आता है वह आता है नॉन कार्बोनेटेड जिसको हम (NCS) बोलते हैं उसका सेल वॉल्यूम जो ग्रोथ हुआ 24 परसेंट का जो 2018 बड़कर से 2022 तक उसका जो ग्रोथ था और 81% ग्रोथ वॉल्यूम आया.
2023 में वरुण बेवरेज ने पेप्सिको का साउथ अफ्रीका में बॉटलर Bevco एक्वायर कर लिया जो Acquire किया उसका कॉस्ट था 1320 करोड रुपए में ।
2024 में वरुण बेवरेज ने सॉफ्ट ड्रिंक का मैन्युफैक्चरिंग स्टार्ट किया गोरखपुर उत्तर प्रदेश में।
तो जब से वरुण बेवरेज Varun Beverages लिस्टिंग हुआ है ,स्टॉक मार्केट में तबसे काफी अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा है
और वरुण बेवरेज Varun Beverages ने जैसा की हाल ही में अनाउंसमेंट किया था शेयर स्पिट share spit का तो वरुण बेवरेज Varun Beverages जो शेयर अभी जो होने वाला है |
वह 2:5 में स्पिट होने वाला है ठीक है अगर₹5 का एक शेयर स्पिट हो जाएगा 2₹ में जिससे आपको शेयर जादा मिलेंगे।
कंपनी का जो ईयर year on ईयर रेवेन्यू Revenue जो प्रॉफिट हो रहा है|
वह 26 %परसेंट के हिसाब से बढ़ रहा है बढ़ रहा है जो की 2024 के 3 महीने में देखा गया है वह 28% तक रेवेन्यू चला गया।
तो कंपनी का नेट प्रॉफिट और ईयर YEAR WISE ग्रोथ GROWTH देखकर हम यह सजेस्ट कर सकते हैं आपको अगर आपको अभी फाइनेंशियल बहुत ज्यादा बर्डन Burden नहीं है| अगर आप पैसा होल्ड करके रख सकते हो ,तो वरुन बेवरेज में में तीन से चार साल तक का पैसा होल्ड Hold कीजिए हमारा पर्सनल एडवाइस ADVICE नहीं है|
बट हमारा सजेशन है और आपको अच्छा मुनाफा होने के चांसेस है
वरुण बेवरेज में 1 साल में आपको डिविडेंड भी देगा कंपनी की बात कर लेते तो कंपनी का टोटल 3.8 मिलियन आउटलेट से ऑल ओवर इंडिया में सॉरी ऑल ओवर वर्ल्ड में 47 मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटीज Manufacturing Facilities ऑल ओवर वर्ल्ड में 14 कंट्रीज में वरुण बेवरेज प्रेजेंट तो अगर एशिया में बात किया जाए तो इंडिया के साथ-साथ नेपाल और श्रीलंका में भी वरुण बेवरेज का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं। ये हैं आपका वरुन बेवरेज Varun Beverages
थैंक यू