KADAKREPOT18.COM

Highlight

Vikas Sethi passes away at 48 due to heart attack causes of Heart attack in Young Population is rising

टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम रहे विकास सेठी (Actor Vikas Sethi) अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीती सुबह अभिनेता का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वह 48 साल के थे। विकास के अचानक निधन की खबर ने हर किसी को दंग कर दिया है।

विकास सिटी अपने मां-बाप के साथ-साथ में अपनी पत्नी जानवी सेठी और दो जुड़वा बच्चों को पीछे छोड़ गए हैं

बताया जा रहा था कि vikas sethi की नींद में ही मौत हो गई। डॉक्टर ने हार्ट अटैक को मौत की वजह बताई है। अभिनेता के निधन की खबर चारों तरफ सुर्खियां बटोर रही थीं, लेकिन फैमिली की तरफ से कोई बयान नहीं आया था। अब विकास की पत्नी जाह्नवी (Jhanvi Vikas Sethi) ने पति के जाने के बाद पहला पोस्ट शेयर किया है। आज होगा विकास सेठी का अंतिम संस्कार

जाह्नवी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति की एक तस्वीर शेयर की है और बताया है कि आज उनका अंतिम संस्कार है। स्टार वाइफ ने लिखा, “विकास सेठी की प्यारी यादों में, बहुत दुख के साथ हम आपको हमारे प्रिय विकास सेठी  vikas sethiके निधन के बारे में सूचित करते हैं, जो 8 सितंबर 2024 को हम सभी को छोड़कर चले गए। 9 सितंबर को हिंदू परंपराओं के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस कठिन समय में आपकी उपस्थिति, प्रार्थना और समर्थन की बहुत सराहना की जाएगी। सादर, सेठी परिवार।” kasauti jindagi ki एक्टर की पत्नी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल की मानें तो वह एक एंटरप्रेन्योर हैं। वह माय जिंदगी नाम से मेंटल हेल्थ से जुड़ा एक फाउंडेशन चलाती हैं। वह खुद भी एक साइकोलॉजिस्ट हैं। साथ ही होम शेफ भी हैं और सोशल मीडिया पर फूड ब्लॉग्स बनाती हैंvikas sethi passes away due to heart attack

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम विकास सेठी vikas sethi के निधन पर बिफरे सारे दोस्त, पैसों की परेशानी से जूझ रहे थे एक्टर .

विकास सेठी के निधन पर करिश्मा तन्ना

ने जानने के बाद अपनी प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे सोशल मीडिया पर विकास के निधन के बारे में पता चला। यह दुखद और दिल तोड़ने वाला है।’ मानसी श्रीवास्तव ने विकास सेठी  vikas sethiके निधन पर कहा ‘यह चौंकाने वाला है .जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दिवंगत एक्टर के संपर्क में थीं, तो उन्होंने टाइम्स नाउ को बताया, ‘मैं उनके संपर्क में नहीं थी। मैं उन्हें मुश्किल से जानती थी। लेकिन, मैंने उनके साथ काम किया है। इसलिए मैं बहुत दुखी महसूस कर रही हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।

क्यों बड़ रहे हैं Cardiac Arrest In Young Peoples डॉ संजीव चौधरी के अनुसार जैसा कि उन्होंने टाइम्स आफ इंडिया को बताया कि कार्डियोमायोपैथी अंडरलाइन जेनेटिक डिसऑर्डर है जो कि यहां हाइपरट्रॉफिक कार्डियक मायोपैथी औररिलेटेड कॉम्प्लिकेशंस क्रिएट करता है कॉमन कॉज ऑफ़ कार्डियक अरेस्ट जो हो सकता है यंग पापुलेशन में वह है एकदम से कार्य करें किसी को और उसे अरेस्ट के साथ-साथ में बहुत सारी परेशानियां एक साथ में आ जाना प्रॉपर डायग्नोसिस नहीं हो पा रहा है हमारा लाइफस्टाइल इतना अच्छा नहीं है , हमारा हेल्थ प्रॉपर नहीं रह पा रहा है हमारा जंक फूड का कंजप्शन ज्यादा हो रहा है नींद प्रॉपर नहीं ले रहा है स्ट्रेस बहुत ज्यादा हो रहा है या जेनेटिक जो की अनुवांशिकी हो सकता है कि आपके पैरेंट्स को किसी को हो तो उसे पेरेंट्स से वह दूसरे पर्सन में ट्रांसमिट हो सकता है तो लाइफस्टाइल सबसे बड़ा रोल प्ले कर रहा है प्रॉपर नींद ना लेना ज्यादा स्ट्रेस लेना किसी चीज के बारे में ज्यादा सोचना होना यह बहुत बड़ा रोल प्ले कर रहा है इन यंग पापुलेशन.


हमारी टीम आपको यह सजेस्ट करती है क्या रेगुलर आपका चेकअप कारण हो सके तो जंक फूड कम से कम खाएं नियमित एक्सरसाइज करें एकदम हार्ड एक्सरसाइज करने की आपको जरूरत नहीं है थोड़ा-थोड़ा करके व्यायाम करें योग करें पानी ज्यादा पिया नींद पूरी ले नींद और आप पानी बराबर पीते हैं जिसका क्वांटिटी बराबर रहता है तो आपको बहुत सारी बीमारियां होने के चांसेस बहुत कम है भगवान विकास शेट्टी की आत्मा को शांति दे उनके परिवार को इस दुख सहने की क्षमता दे धन्यवाद vikas

1 comment

comments user
maheshkumar chauhan

om shanti

Post Comment